नीला झंडा हटाकर भगवा फहराने का वीडियो सार्वजनिक होने पर मुकदमा दर्ज
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 31 2024 6:16AM
स मामले में अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा कस्बे में एक चौराहे पर लगे जय भीम और अशोक चक्र के निशान वाले नीले झंडे को हटाकर भगवा झंडा लहराने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने पर पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार झा ने शुक्रवार की शाम को बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी ने बताया कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़