शिवसेना के निलंबित नेता के खिलाफ एक फ्लैट पर अवैध कब्जा करने और वसूली करने का मामला दर्ज

Case registered

शिवसेना की नागपुर इकाई अध्यक्ष पद से निलंबित मंगेश और उसके साथियों ने सेंट्रल बाजार रोड स्थित एक फ्लैट पर कब्जा कर लिया। अधिकारी ने बताया कि बाद में मंगेश और उसके साथियों ने फ्लैट खाली करने के एवज में पीड़ित से कथित तौर पर 30 लाख रुपये की मांग की।

नागपुर। शिवसेना की नागपुर इकाई अध्यक्ष पद से निलंबित मंगेश कदाओ के खिलाफ एक फ्लैट पर अवैध कब्जा करने और उसे खाली करने के बदले में एक कारोबारी से 30 लाख रुपये की मांग करने के सिलसिले में रविवार को एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने अगस्त 2010 में आरोपी से कर्ज लिया था और उसने इसका एक हिस्सा चुका दिया था। 

इसे भी पढ़ें: 60 साल के हुए उद्धव, PM मोदी ने जन्मदिन की दी बधाई

उन्होंने बताया कि मंगेश और उसके साथियों ने पीड़ित के सेंट्रल बाजार रोड स्थितफ्लैट पर कथित तौर पर कब्जा कर लिया और सादे स्टांप पेपर पर उसके हस्ताक्षर भी करवा लिए। अधिकारी ने बताया कि बाद में मंगेश और उसके साथियों ने फ्लैट खाली करने के एवज में पीड़ित से कथित तौर पर 30 लाख रुपये की मांग की। पुलिस ने मंगेश के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है। वह अन्य मामलों के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़