घरेलू सहायिका का शव मिलने के बाद सपा विधायक, उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया

Maid
creative common

श्रम विभाग ने शुक्रवार को विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही भी शुरू कर दी। कात्यायन ने बताया कि दोनों मामलों की जांच अपराध निरीक्षक शतांशु शेखर पंकज को सौंपी गई है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई(एएचटीयू) ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के एक विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया। कुछ दिन पहले ही भदोही जिले में उनके घर से एक नाबालिग घरेलू सहायिका का शव बरामद हुआ था।

नाबालिग लड़की सोमवार को भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर फंदे से लटकी मिली थी। पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि लड़की की मौत और उसके बाद विधायक के आवास पर काम करने वाली 17 वर्षीय एक अन्य लड़की को बचाए जाने के बाद मानव तस्करी विरोधी इकाई ने जांच शुरू की।

उन्होंने बताया, अबतक जांच में सामने आयी बातों के आधार पर जाहिद बेग और उनकी पत्नी सीमा बेग के खिलाफ बंधुआ मजदूरी प्रणाली (निषेध) अधिनियम की धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

श्रम विभाग ने शुक्रवार को विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ कार्यवाही भी शुरू कर दी। कात्यायन ने बताया कि दोनों मामलों की जांच अपराध निरीक्षक शतांशु शेखर पंकज को सौंपी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़