नकदी संकट दर्शाती है सरकार की अपरिपक्वता: शरद यादव

Cash crisis proof immaturity of Government says Sharad yadav
[email protected] । Apr 18 2018 1:16PM

वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने बैंक और एटीएम में नकदी संकट को केन्द्र सरकार की अपरिपक्वता का सबूत बताया है। यादव ने कहा कि नोटबंदी के बाद जीएसटी

नयी दिल्ली। वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव ने बैंक और एटीएम में नकदी संकट को केन्द्र सरकार की अपरिपक्वता का सबूत बताया है। यादव ने कहा कि नोटबंदी के बाद जीएसटी और आधार कार्ड को लागू करने सहित सरकार के जल्दबाजी भरे तमाम फैसले उसकी अपरिपक्वता को दर्शाते हैं जिसका नतीजा आज नकदी सकंट के रूप में दिख रहा है। इसका सीधा खामियाजा सिर्फ जनता को भुगतना पड़ रहा है।

यादव ने विभिन्न राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बैंक और एटीएम में गहराये नकदी संकट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि, यह सब सरकार की अपरिपक्व सोच और जल्दबाजी में किये जा रहे फैसलों का नतीजा है।’ उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसलों से देश का नुकसान तो हुआ ही है, साथ ही ये फैसले समाज को बांटने का भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा पिछले चार सालों में किसी भी क्षेत्र में कोई सुधार नहीं हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़