शराब घोटाले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, 8 घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

Sisodia
Ani
Ankit singh । Feb 26 2023 7:49PM

शराब घोटाले मामले में 8 घंटे के लंबी पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है।इसको लेकर आम आदमी पार्टी अब केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है।

बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी सीबीआई की ओर से की गई है। शराब घोटाले मामले में 8 घंटे के लंबी पूछताछ के बाद  मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है।


 इसको लेकर आम आदमी पार्टी अब केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है। आम आदमी पार्टी की ओर से इसे तानाशाही बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक सिसोदिया को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। आम आदमी पार्टी ने कहा कि लोकतंत्र के लिए काला दिन है। सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को फर्जी केस में गिरफ्तार किया गया है। राघव चड्ढा ने कहा कि जेल के ताले टूटे हुए मनीष सिसोदिया बाहर आएंगे। सूत्रों ने दावा किया है कि सबूत नष्ट करने के आरोप में सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़