पोंजी घोटाला मामले सीबीआई ने में निजी कंपनी के निदेशक को किया गिरफ्तार

Kolkata Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने कहा, ‘‘सिंह ने 2011 में बर्दवान स्थित ‘सनमर्ग वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन’ के तत्कालीन अध्यक्ष सौम्यरूप भौमिक के साथ मिलीभगत की थी, जो पोंजी योजना चलाता था और वित्तीय अनियमितताओं में शामिल था।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पोंजी घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में दुर्गापुर की एक कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि एक निजी कंपनी के निदेशक संजय कुमार सिंह को मंगलवार रात 10 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। निजी कंपनी के निदेशक को शहर की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें: अध्यक्ष खड़गे ने स्टीयरिंग कमेटी का किया एलान, सोनिया-राहुल समेत 47 नेता शामिल, थरूर का नाम गायब

अधिकारी ने कहा, ‘‘सिंह ने 2011 में बर्दवान स्थित ‘सनमर्ग वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन’ के तत्कालीन अध्यक्ष सौम्यरूप भौमिक के साथ मिलीभगत की थी, जो पोंजी योजना चलाता था और वित्तीय अनियमितताओं में शामिल था।’’ सीबीआई अधिकारी ने बताया कि भौमिक फिलहाल फरार है और सिंह ने419.90 लाख रुपये की कथित तौर पर हेराफेरी की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़