सीबीआई ने सीपीटी के सावधि जमा में धोखधड़ी के आरोप में दो विदेशी नागिरकों को गिरफ्तार किया

Chennai Port Trust
प्रतिरूप फोटो

केंद्रीय एजेंसी द्वारा इनकी तलाशी के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन, कैमरा, प्रिंटर और सीपीटी तथा कामराज नगर बंदरगाह न्यास से संबंधित दस्तावेज मिले। इनमें बैंक सावधि जमा तथा केन्द्र सरकार के विभिन्न संगठनों के लोगो शामिल हैं।

 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इंडियन बैंक में चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट (सीपीटी) की 100 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा में कथित धोखाधड़ी के आरोप में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। दोनों विदेशी नागरिक हैं।

इसे भी पढ़ें: सीबीआई ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा से जुड़े दो और मामलों की जांच अपने हाथ में ली

इससे पहले जांच एजेंसी ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, जांच के दौरान, सीबीआई ने चेन्नई के रामपुरम में तलाशी ली और दो विदेशी नागरिकों की पहचान की जो कथित तौर पर कैमरून और कांगो के निवासी हैं। आरोप है कि वे कथित तौर पर छात्र वीजा पर हैं और उनके पास मूल पासपोर्ट नहीं हैं। वे चेन्नई में रह रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मृत्यु की सीबीआई जांच का निर्देश

तलाशी के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन, कैमरा, प्रिंटर और सीपीटी तथा कामराज नगर बंदरगाह न्यास से संबंधित दस्तावेज मिले। इनमें बैंक सावधि जमा तथा केन्द्र सरकार के विभिन्न संगठनों के लोगो शामिल हैं।


डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़