CBI ने TMC सांसद काकोली घोष दस्तीदार की आवाज का नमूना परीक्षण किया

cbi-conducts-voice-sample-test-of-trinamool-mp-kakoli-ghosh-dastidar
[email protected] । Sep 12 2019 5:44PM

2016 में राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जारी एक वीडियो फुटेज में, बारासात लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल सांसद को सैमुअल से कथित तौर पर नकदी स्वीकार करते हुए देखा गया। जांच एजेंसी तृणमूल नेताओं की आवाज के नमूने एकत्र कर रही है ताकि सैमुअल के साथ हुयी बातचीत की सत्यता की जांच की जा सके।

कोलकाता। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने नारद स्टिंग ऑपरेशन के सिलसिले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद काकोली घोष दस्तीदार की आवाज के नमूने का परीक्षण किया।  सीबीआई ने ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस के जिन दस नेताओं और मंत्रियों को परीक्षण के लिए बुलाया है, उनमें काकोली घोष दस्तीदार भी शामिल हैं। यह स्टिंग आपरेशन मामला 2014 का है जिसमें नारद न्यूज पोर्टल के प्रमुख मैथ्यू सैमुअल को एक व्यवसायी के रूप में तृणमूल के मंत्रियों और नेताओं से फायदा लेने के लिए संपर्क करते हुए देखा गया तथा बदले में उन्हें नकद राशि देने की पेशकश की।

इसे भी पढ़ें: NRC के खिलाफ कोलकाता में ममता ने रैली निकाली

2016 में राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जारी एक वीडियो फुटेज में, बारासात लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल सांसद को सैमुअल से कथित तौर पर नकदी स्वीकार करते हुए देखा गया। जांच एजेंसी तृणमूल नेताओं की आवाज के नमूने एकत्र कर रही है ताकि सैमुअल के साथ हुयी बातचीत की सत्यता की जांच की जा सके।कथित स्टिंग ऑपरेशन के संबंध में पिछले दो हफ्तों में, सुब्रत मुखर्जी, सौगत रॉय और मदन मित्रा सहित कई तृणमूल नेताओं की आवाज के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़