एयरसेल मैक्सिस डीलः चिदंबरम और उनके बेटे के खिलाफ CBI ने दायर की चार्जशीट

CBI files charge sheet against Chidambaram, his son
[email protected] । Jul 19 2018 5:53PM

सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ आज पूरक आरोप पत्र दायर किया है और उन्हें एयरसेल मैक्सिस सौदा मामले में आरोपी बनाया है।

नयी दिल्ली। सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम और उनके बेटे कार्ति के खिलाफ आज पूरक आरोप पत्र दायर किया है और उन्हें एयरसेल मैक्सिस सौदा मामले में आरोपी बनाया है। आरोप पत्र विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी की अदालत में दायर किया गया।

वह 31 जुलाई को आरोप पत्र पर विचार करेंगे। 3,500 करोड़ रुपये के एयरसेल- मैक्सिस सौदे और 305 करोड़ रुपये के आईएनएक्स मीडिया मामले में जांच एजेंसियां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की भूमिका जांच कर रही थीं।

संप्रग एक सरकार में उनके वित्त रहते दोनों कंपनियों को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) ने मंजूरी दी थी जिसमें कथित अनियमितताओं का पता चला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़