CBI ने औरंगाबाद के डीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया

CBI raid on Aurangabad district magistrate
[email protected] । Feb 23 2018 4:32PM

सीबीआई ने बिहार में औरंगाबाद के जिलाधिकारी कंवल तनुज और अन्य के खिलाफ आज भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। आरोपियों द्वारा सात एकड़ जमीन को अवैध तरीके से अधिग्रहीत करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया था।

सीबीआई ने बिहार में औरंगाबाद के जिलाधिकारी (डीएम) कंवल तनुज और अन्य के खिलाफ आज भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने बताया कि मामला भारतीय रेल बिजली कंपनी लि. (बीआरबीसीएल) के ऊर्जा संयंत्र के लिए जिले के नबी नगर इलाके में जमीन अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। यह एनटीपीसी की अनुषंगी कंपनी है। एजेंसी ने मामले के बाबत आज जिलाधिकारी के आवास पर तलाशी ली।

सीबीआई की प्राथमिकी के मुताबिक आरोपियों द्वारा सात एकड़ जमीन को अवैध तरीके से अधिग्रहीत करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। एक अन्य व्यक्ति को जमीन का मालिक दिखाया गया, जिनकी अब मौत हो चुकी है। सीबीआई ने दावा किया कि सामने आया है कि नबी नगर में बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी. शिव कुमार ने तनुज तथा कंपनी और जिला प्रशासन के अज्ञात अधिकारियों और गोपाल प्रसाद सिंह के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची। सिंह की मौत हो चुकी है। प्राथमिकी के मुताबिक, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के बिहार कैडर के अधिकारी तनुज ने जाली कागजात बनाए और सिंह को जमीन का मालिक दिखाया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़