सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले में पंजाब से आप विधायक के परिसरों पर छापेमारी की

bank fraud case
prabhasakshi

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में पंजाब के संगरूर में तीन स्थानों पर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रही है।

नयी दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में पंजाब के संगरूर में तीन स्थानों पर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी में मंडरा रहा तूफान, चक्रवात के रूप में बदलने की आशंका

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमरगढ़ से विधायक माजरा के खिलाफ मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेरकोटला इलाके में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़