CBI ने वरिष्ठ अकाउंटेंट के परिसरों पर की छापेमारी, नकदी और जेवरात बरामद

cbi

अधिकारियों ने बताया कि कोजेंगबाम इबोथेम सिंह के खिलाफ उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 58.75 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित करने के लिए सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किया गया।

नयी दिल्ली। सीबीआई ने इंफाल अकाउंटेंड जनरल के कार्यालय में कार्य करने वाले एक वरिष्ठ अकाउंटेंट के परिसरों में शुक्रवार को छापेमारी की जिसमें 54.45 लाख रुपये नकद और जेवरात बरामद किये गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि कोजेंगबाम इबोथेम सिंह के खिलाफ उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 58.75 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित करने के लिए सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: आयकर विभाग ने कश्मीर में कारोबारी समूह पर मारा छापा, 1.82 करोड़ रुपए नकद बरामद 

सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोप है कि एक अगस्त, 2005 से 30 जुलाई, 2020 तक आरोपी ने अपने नाम पर और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर चल और अचल दोनों तरह की संपत्ति अर्जित की जो उनकी आय के ज्ञात स्रोतों के अनुपात में नहीं थी।’’ उन्होंने कहा कि आरोपी के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की गई जिसमें 54.45 लाख रुपये नकद, 32.89 लाख रुपये के सोने के आभूषण, करीब 130 पेंशन भुगतान ऑर्डर बुक, करीब 139 एटीएम कार्ड और अन्यदस्तावेज की बरामद किये गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़