पोंजी घोटालाः शिकायत में शाहरुख और नवाजुद्दीन का भी नाम

CBI takes over online ponzi scam probe
[email protected] । Jun 28 2017 5:29PM

सीबीआई ने 500 करोड़ के ऑनलाइन पोंजी घोटाले की जांच शुरू कर दी है। इसके पोर्टल एड्सबुक डॉट कॉम का प्रचार करने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के नाम भी शिकायत में है।

सीबीआई ने गाजियाबाद स्थित वेबवर्क ट्रेड लिंक्स द्वारा कथित तौर पर किए गए 500 करोड़ रुपये के ऑनलाइन पोंजी घोटाले की जांच शुरू कर दी है। इसके पोर्टल एड्सबुक डॉट कॉम का प्रचार करने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी के नाम भी शिकायत में है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि वेबवर्क ट्रेड लिंक्स के प्रोमोटर अनुराग जैन और संदेश वर्मा ने अपनी फर्जी कंपनी एड्सबुक डॉट कॉम के दो ब्रांड एम्बेसडरों के तौर पर अभिनेताओं का इस्तेमाल कर लोगों को ठगा।

यह शिकायत प्राथमिकी का हिस्सा है। इसमें कहा गया है कि कंपनी ने 10 दिसंबर 2016 को ब्रांड एम्बेसडर नवाजुद्दीन सिद्दिकी और शाहरूख खान के साथ 'फर्जी कंपनी' एड्सबुक मार्केटिंग प्राइवेट खोली। इसमें आरोप लगाया है, 'दोनों सेलिब्रिटी से प्रभावित होकर लोगों ने इसमें भारी निवेश किया।' बहरहाल, पहले इस मामले की जांच करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस ने अभिनेताओं को आरोपी या संदिग्ध नहीं बताया।

शिकायत में कहा गया है कि जैन और वर्मा ने अपनी वेबसाइट पर विज्ञापनों पर हर बार क्लिक करके आकर्षक भुगतान का लालच देकर लोगों से कथित तौर पर रुपये लिए। उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, जैन और वर्मा ने क्लिक करके कमाने की योजना के लिए चार महीने में चार लाख से ज्यादा लोगों को सदस्यता दी। पुलिस ने कहा था कि ऐसा आरोप है कि उन्होंने करीब दो लाख लोगों से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा इकट्ठे किए। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ली और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के कथित उल्लंघन तथा धोखाधड़ी के लिए जैन और वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी फिर से दर्ज की। जब भी सीबीआई किसी भी प्रदेश की पुलिस से जांच अपने हाथ में लेती है तो वह उसी प्राथमिकी को फिर से दर्ज करती है जो प्रदेश पुलिस ने दर्ज की थी। इस मामले में अंतिम रिपोर्ट पूरी तरह अलग हो सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़