जुलाई में होने वाली सीबीएसई की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द

CBSE
अंकित सिंह । Jun 25 2020 2:34PM

कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में लंबित है।

सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एक से 15 जुलाई तक होने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने परीक्षाएं आयोजित करने में असमर्थता जताई है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ICSE बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। हालांकि ICSE छात्रों को बाद में परीक्षा लिखने का विकल्प देने के लिए सहमत नहीं है। 

इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को कक्षा 10वीं और 12वी की लंबित बोर्ड परीक्षाओं के एक जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित कराने की घोषणा की थी। कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च को लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली में लंबित है। वहीं कक्षा 12वीं की गृह विज्ञान की परीक्षा एक जुलाई को और अगले दिन हिंदी के दोनों पाठ्यक्रमों की परीक्षा होनी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़