सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा की तिथियों में कुछ बदलाव किये

[email protected] । Jan 27 2017 5:47PM

कुछ विषयों की परीक्षा के कार्यक्रम के संबंध में छात्रों की चिंताओं को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के कुछ विषयों की तिथियों में बदलाव किये हैं।

कुछ विषयों की परीक्षा के कार्यक्रम के संबंध में छात्रों की चिंताओं को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के कुछ विषयों की तिथियों में बदलाव किये हैं। 10वीं कक्षा के तीन पत्रों तमिल भाषा, गुरूंग और नेशनल कैडेट कार्प की तिथियों में बदलाव किया गया है। इसी प्रकार से 12वीं कक्षा के पांच पत्रों थियेटर स्टडीज, थंगखूल, शारीरिक शिक्षा, समाजशास्त्र और खाद्य सेवा-2 की तिथियों में बदलाव किया गया है।

इससे पहले पांच राज्यों में आसन्न चुनाव को देखते हुए सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा की तिथियों को नौ दिन पहले करने का निर्णय किया था। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, तमिल भाषा के पत्र को 10 मार्च की बजाए 18 मार्च कर दिया गया है जबकि गुरूंग भाषा की परीक्षा 23 मार्च की बजाए अब 10 मार्च को होगी। एनसीसी परीक्षा को 15 मार्च की बजाए 23 मार्च निर्धारित कर दिया गया है।

12वीं कक्षा की परीक्षा में शारीरिक शिक्षा का पत्र अब 10 अप्रैल की बजाए 12 अप्रैल को होगा जबकि सामाजशास्त्र का पत्र 12 अप्रैल की बजाए 20 अप्रैल को होगा। थियेटर स्टडीज का पत्र 10 अप्रैल की बजाए 20 अप्रैल को होगा जबकि थंगखुल भाषा की परीक्षा 10 अप्रैल को होगी। खाद्य सेवा पत्र 29 अप्रैल की बजाए 26 अप्रैल को होगा। छात्रों और अभिभावकों ने पूर्व में यह शिकायत की थी कि जीवविज्ञान के पत्र और संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2017 की तिथियों के बीच पर्याप्त अंतर नहीं है। हालांकि सीबीएसई ने जीवविज्ञान की परीक्षा की तिथि में कोई बदलाव नहीं किया है। उल्लेखनीय है कि 10वीं बोर्ड परीक्षा में 10,98,420 छात्र उपस्थित होंगे जबकि 10वीं बोर्ड परीक्षा में 16,67,573 छात्र परीक्षा देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़