CDS Anil Chauhan ने Jammu में उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की

CDS Anil Chauhan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक में उधमपुर स्थित उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह सहित अन्य ने भाग लिया।

जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने यहां एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक में उधमपुर स्थित उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह सहित अन्य ने भाग लिया।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जम्मू क्षेत्र, मुकेश सिंह और जम्मू स्थित 16वीं कोर (व्हाइट नाइट कोर) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन और 26 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल गौरव गौतम ने भी बैठक में भाग लिया सीडीएस ने अपनी यात्रा के पहले दिन कश्मीर में अग्रिम क्षेत्रों और भीतरी इलाकों का दौरा किया और उन्हें फील्ड अधिकारियों द्वारा सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह जम्मू पहुंचने पर जनरल चौहान का वायु सेना स्टेशन जम्मू के एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर कमोडोर जी.एस. भुल्लर ने स्वागत किया। रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता भारत भूषण बाबू ने एक ट्वीट किया, “सीडीएस जनरल अनिल चौहान, नाइट कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ जम्मू पहुंचे। सीडीएस ने एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी, जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह, जम्मू कश्मीर पुलिस के एडीजी के साथ सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।” अधिकारियों ने बताया कि बाद में नगरोटा छावनी का दौरा करने के बाद जनरल चौहान दिल्ली लौट गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़