राज्य और केंद्रशासित प्रदेश चिकित्सक दिवस को रचनात्मक तरीके से मनाएं : केंद्र

Ministry of Health
ANI Photo.

स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (यूटी) को भेजे पत्र में एक शाम डॉक्टर के नाम मनाने का भी सुझाव दिया, जिसमें मेडिकल कॉलेजों, राज्य सरकार और जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में चिकित्सकों की भूमिका पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।

नयी दिल्ली| केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से शुक्रवार को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस को रचनात्मक तरीके से मनाने के तरीके सुझाए हैं। केंद्र सरकार ने कहा राज्यों में स्कूल वरिष्ठ छात्रों के स्थानीय अस्पतालों में जाने की व्यवस्था कर सकते हैं और इसके अलावा उन्हें चिकित्सकों के साथ सेल्फी क्लिक करने एवं उन्हें सोशल मीडिया पर डालने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (यूटी) को भेजे पत्र में एक शाम डॉक्टर के नाम मनाने का भी सुझाव दिया, जिसमें मेडिकल कॉलेजों, राज्य सरकार और जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों में चिकित्सकों की भूमिका पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।

डीजीएचएस डॉ अतुल गोयल ने कहा, एक सोशल मीडिया अभियान एक सेल्फी डॉक्टर के साथ शुरू किया जा सकता है, जिसमें अधिकारियों/आम जनता को अपने डॉक्टरों के साथ सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हैशटैग थैंक यू डॉक्टर्स के साथ पोस्ट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।

उन्होंने कहा, स्कूल स्थानीय अस्पतालों में वरिष्ठ स्कूली छात्रों के दौरे की व्यवस्था कर सकते हैं, जिससे छात्रों को स्थानीय चिकित्सकों के साथ बातचीत करने का अवसर मिल सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़