किसान सम्मान निधि योजना का दुरूपयोग रोकने के लिए राज्यों के संपर्क में है केंद्र : तोमर

Center in touch with states to stop misuse of Kisan Samman Nidhi Scheme Tomar

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दुरूपयोग नहीं हो, इसके लिए केंद्र लगातार विभिन्न राज्यों के संपर्क में है।

नयी दिल्ली। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को राज्यसभा में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का दुरूपयोग नहीं हो, इसके लिए केंद्र लगातार विभिन्न राज्यों के संपर्क में है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अब तक देश भर में 11.5 करोड़ किसानों के खातों में 1.60 लाख करोड़ रुपये जमा कराए गए हैं। तोमर उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बात की निगरानी करती है कि इस योजना का दुरूपयोग नहीं हो और इसके लिए वह लगातार राज्यों के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कई उपाय किए गए हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि निधि का दुरूपयोग नहीं हो।

उन्होंने कहा कि यह योजना शुरू करते समय अनुमान था कि किसानों की कुल संख्या करीब 15.5 करोड़ है और अद्यतन सूची के अनुसार किसानों की संख्या 12.5 करोड़ है जिनमें से करीब 11.5 करोड़ किसानों का पंजीकरण हो गया है। उन्होंने कहा कि यह एक निरंतर प्रक्रिया है। तोमर ने कहा कि शेष किसानों को भी इस योजना से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले पश्चिम बंगाल इस योजना में शामिल नहीं था लेकिन अब वह भी इससे जुड़ गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़