केंद्र सहकारी बैंकों को पैसे नहीं दे रहा, हम कोर्ट जाएंगेः पवार

[email protected] । Jan 28 2017 12:15PM

पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में सहकारी बैंकों के पास 8,600 करोड़ रूपये की कीमत के पुराने नोट जमा हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार इन बैंकों को नए नोट मुहैया नहीं करा रही है।

मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में सहकारी बैंकों के पास 8,600 करोड़ रूपये की कीमत के पुराने नोट जमा हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार चलन से बाहर हो चुके नोटों को बदलने के लिए इन बैंकों को नए नोट मुहैया नहीं करा रही है इसलिए वह उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

पवार ने शुक्रवार को कोल्हापुर में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘राज्य के कई सहकारी बैंकों में 8,600 करोड़ रूपये के पुराने नोट जमा कराए गए हैं। अदालत की ओर से कुछ निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन केंद्र ने अभी इनका क्रियान्वयन नहीं किया है। ऐसे में हम सोमवार को उच्चतम न्यायालय का रूख करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को अपना पक्ष रखने के लिए वकील नियुक्त किया है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़