केंद्र जम्मू कश्मीर में सही सोच वाले व्यक्तियों से वार्ता के लिए है तैयार: राजनाथ

Center is ready for talks with right minded people in Jammu and Kashmir: Rajnath
[email protected] । Jun 7 2018 8:04PM

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केंद्र जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान में ‘‘सही सोच वाले’’ व्यक्तियों के साथ वार्ता करने के लिए तैयार है लेकिन पड़ोसी देश को अपनी सरजमीं से चलने वाली आतंकवादी गतिविधियों को रोकना चाहिए।

श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केंद्र जम्मू कश्मीर और पाकिस्तान में ‘‘सही सोच वाले’’ व्यक्तियों के साथ वार्ता करने के लिए तैयार है लेकिन पड़ोसी देश को अपनी सरजमीं से चलने वाली आतंकवादी गतिविधियों को रोकना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान अपनी सरजमीं से चलने वाले आतंकवाद पर रोक लगाने में असमर्थ है तो उसे भारत की मदद लेनी चाहिए। केंद्रीय गृहमंत्री जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। 

सिंह ने अलगाववादियों को शांति का प्रस्ताव देते हुए कहा, ‘‘सभी के साथ वार्ता हो सकती है। वार्ता के लिए समान सोच होना जरुरी नहीं है, बल्कि सही सोच होना अनिवार्य है।’’ गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सभी लोगों और संबंधित समूहों से वार्ता के लिए तैयार है, इसलिए उसने जम्मू कश्मीर के सभी पक्षों से वार्ता करने के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा , ‘‘ विशेष प्रतिनिधि को बस नजारा देखने के लिए नियुक्त नहीं किया गया है। वह अब तक ग्यारह बार यहां आ चुके हैं।’’ मंत्री पिछले साल अक्तूबर में दिनेश्वर शर्मा को जम्मू कश्मीर के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किये जाने का जिक्र कर रहे थे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़