पीएम केयर्स फंड में चीनी कंपनियों से प्राप्त धन वापस करे केंद्र: अमरिंदर सिंह

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 29, 2020 5:36PM
कांग्रेस नेता ने कहा, मुझे लगता है कि चीन के खिलाफ हमें सख्त रूख अपनाना चाहिये। मुझे नहीं लगता कि जब हमारे लड़के (सैनिक) मारे जा रहे हैं तब हम चीनी (कंपनियों से) पैसा ले सकते हैं। लद्दाख में 15-16 जून की दरम्यानी रात चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे।
चंडीगढ़। भारत चीन के मध्य सीमा पर जारी तनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोमवार को भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र की राजग सरकार से कहा कि पीएम केयर्स फंड में चीनी कंपनियों से प्राप्त दान को वह उन्हें वापस कर दे। यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कैप्टन ने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ संघर्ष के लिय स्थापित पीएम केयर्स फंड में कुछ चीनी कंपनियों से भी दान प्राप्त हुये हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, मुझे लगता है कि चीन के खिलाफ हमें सख्त रूख अपनाना चाहिये। मुझे नहीं लगता कि जब हमारे लड़के (सैनिक) मारे जा रहे हैं तब हम चीनी (कंपनियों से) पैसा ले सकते हैं। लद्दाख में 15—16 जून की दरम्यानी रात चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे।
मुख्यमंत्री ने कुछ चीनी कंपनियों के नाम भी लिये जिन्होंने पीएम केयर्स फंड में दान दिया है। उन्होंने कहा, सवाल यह नहीं है कि कितना पैसा आया है। ऐसे समय में, जब वे (चीन) कोविड के लिये और मेरे देश के खिलाफ आक्रामकता के लिये जिम्मेदार हैं, तो चीनी कंपनियों से हम एक रुपया भी नहीं ले सकते हैं। कैप्टन ने कहा, मुझे लगता है कि यह वह समय है जब हमें चीनी कंपनियों से प्राप्त धन, को उन्हें वापस लौटा देना चाहिये। भारत को अपनी देख रेख करने के लिये चीन के पैसों की आवश्यकता नहीं है।[Live] from Press Conference at Chandigarh https://t.co/j6rH4Nv1Tl
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) June 29, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़