केंद्र ने तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को वापस जम्मू कश्मीर भेजा

center-sent-three-senior-ias-officers-back-to-jammu-kashmir
[email protected] । Aug 24 2018 5:00PM

केंद्र सरकार ने तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को यहां उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले आज वापस जम्मू कश्मीर भेज दिया।

 नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को यहां उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले आज वापस जम्मू कश्मीर भेज दिया। भाजपा ने इस साल जून में अपने गठबंधन सहयोगी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से समर्थन वापस ले लिया था जिसके बाद से आतंकवाद से पीड़ित राज्य में राज्यपाल शासन लगा हुआ है। 

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अरुण कुमार मेहता, अतुल डुल्लो और मनोज कुमार द्विवेदी को समय पूर्व जम्मू कश्मीर भेजने की मंजूरी दी।।ये सभी जम्मू-कश्मीर कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। मेहता पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं। 

डुल्लो और द्विवेदी क्रमश: ग्रामीण विकास विभाग और वाणिज्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव हैं। बिहार के पूर्व राज्यपाल सत्य पाल मलिक ने कल जम्मू कश्मीर के राज्यपाल पद की शपथ ली थी। उन्होंने एन एन वोहरा का स्थान लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़