कांवड़ यात्रा पर SC ने UP सरकार से कहा, फैसले पर पुनर्विचार करें, जीने का अधिकार सबसे ऊपर

Kanwar Yatra
अंकित सिंह । Jul 16 2021 11:54AM

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि टैंकर चिन्हित/निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध हों ताकि आस-पास के भक्त 'गंगा जल' को इकट्ठा कर सकें और अपने नजदीकी शिव मंदिरों में 'अभिषेक' कर सकें।

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर अब भी संशय की स्थिति है। आज इसी को लेकर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया। हलफनामा में सरकार की ओर से कहा गया कि कोरोना के मद्देनज़र राज्य सरकारों को हरिद्वार से 'गंगा जल' लाने के लिए कांवड़ियों की आवाजाही की अनुमति नहीं देनी चाहिए। हालांकि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों को टैंकरों के माध्यम से 'गंगा जल' उपलब्ध कराने चाहिए।

केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि टैंकर चिन्हित/निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध हों ताकि आस-पास के भक्त 'गंगा जल' को इकट्ठा कर सकें और अपने नजदीकी शिव मंदिरों में 'अभिषेक' कर सकें। इस दौरान राज्य सरकारों को सुनिश्चित करना चाहिए कि कोरोना नियमों का पालन किया जाए।

इसे भी पढ़ें: कांवड़ लेकर ना आएं हरिद्वार अन्यथा होगी कार्रवाई, राज्य की सीमाओं पर तैनात होंगे सुरक्षाबल: उत्तराखंड DGP

दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कांवड़ यात्रा को अनुमति देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से सोमवार को अपने फैसले से कोर्ट को अवगत कराने को कहा, नहीं तो कोर्ट आदेश जारी कर देगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़