केंद्र ने SC को बताया: लोकपाल के गठन के लिए चयन समिति की होगी बैठक

Center told SC: Selection Committee for constitution of Lokpal will be held
[email protected] । Jul 17 2018 1:48PM

केंद्र ने आज उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि लोकपाल के लिए सर्च पैनल का गठन करने के उद्देश्य से चयन समिति 19 जुलाई को बैठक करेगी।

नयी दिल्ली। केंद्र ने आज उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि लोकपाल के लिए सर्च पैनल का गठन करने के उद्देश्य से चयन समिति 19 जुलाई को बैठक करेगी। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ को सरकार ने बताया कि सर्च कमेटी को लोकपाल पद पर नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश करनी होगी। पीठ ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 24 जुलाई तय करते हुए कहा कि चूंकि चयन समिति की 19 जुलाई को बैठक निर्धारित है इसलिए वह कोई आदेश पारित नहीं करेगी। 

चयन समिति में प्रधानमंत्री , भारत के प्रधान न्यायाधीश , लोकसभा अध्यक्ष , विपक्षी दल के नेता और एक जानेमाने न्यायविद शामिल होते हैं। अदालत गैर सरकारी संगठन ‘ कॉमन कॉज’ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण द्वारा दायर अवमानना याचिका की सुनवाई कर रही थी। इसमें कहा गया था कि पिछले वर्ष 27 अप्रैल को शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद लो कपाल की नियुक्ति नहीं हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़