एमजीआर के जन्मदिन पर डाक टिकट जारी करेगा केन्द्र
केन्द्र ने अन्नाद्रमुक के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन के जन्मदिन पर 17 जनवरी को एक विशेष डाक टिकट जारी करने का तमिलनाडु का आग्रह स्वीकार कर लिया है।
चेन्नई। केन्द्र ने अन्नाद्रमुक के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन के जन्मदिन पर 17 जनवरी को एक विशेष डाक टिकट जारी करने का तमिलनाडु का आग्रह स्वीकार कर लिया है। राज्य सरकार ने आज यह जानकारी दी। यहां पर एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है, ‘‘तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचंद्रन की जन्मशती के अवसर पर एक विशेष डाक टिकट जारी करने के तमिलनाडु सरकार के आग्रह को तत्काल स्वीकार करने पर मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।’’
इसमें बताया गया है कि पनीरसेल्वम के 56वें जन्मदिन पर शुभकामना देने के लिए दूरभाष पर हुयी बातचीत के दौरान उन्होंने मोदी को धन्यवाद दिया। छह जनवरी को पनीरसेल्वम ने मोदी से एमजीआर की जन्मशती पर एक स्मारक सिक्का और एक विशेष डाक टिकट जारी करने का अनुरोध किया था। 17 जनवरी 1917 को जन्मे एमजी रामचन्द्रन 1977 से लेकर 1987 के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे। वह ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) के संस्थापक थे।
अन्य न्यूज़