केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 लाइटहाउस बनाने की योजना बना रही है : सोनोवाला
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 31 2021 7:54AM
पोत, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमृत महोत्सव के दौरान देश में 75 लाइट हाउस बनाने के लिए कहा था। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि केंद्र तटीय क्षेत्रों के साथ ही देश के संपूर्ण विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
अलप्पुझा| केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्सव और भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर 75 लाइटहाउस बनाने की योजना बना रही है। यह जानकारी शनिवार को पोत, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दी।
केंद्रीय मंत्री ने यहां वालियाझीकल लाइटहाउस का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह भारत का पहला पेंटागन के आकार का लाइट हाउस है जिसे 10 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें: ब्रह्मपुत्र नदी के जरिये माल की आवाजाही तेज करने की योजना पर काम जारी: सोनोवाल
उन्होंने कहा कि यह केरल में दूसरा सबसे लंबा लाइट हाउस है और इसमें लिफ्ट की सुविधा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अमृत महोत्सव के दौरान देश में 75 लाइट हाउस बनाने के लिए कहा था। एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि केंद्र तटीय क्षेत्रों के साथ ही देश के संपूर्ण विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़