बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे वाड्रा, बोले- लोगों को राहत देने के बारे में सोचना चाहिए

robert vadra

जयपुर की निजी यात्रा पर आए राबर्ट वाड्रा ने पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘महंगाई बढ़ी है, पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़े हैं। केंद्र सरकार को सोचना पड़ेगा कि लोगों के हित में क्या कदम उठाए जा सकते हैं।’’

जयपुर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने बढ़ती महंगाई व पेट्रोल- डीजल की आसमान छूती कीमतों को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि उसे लोगों को राहत देने के बारे में सोचना चाहिए। जयपुर की निजी यात्रा पर आए वाड्रा ने पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘महंगाई बढ़ी है, पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़े हैं। केंद्र सरकार को सोचना पड़ेगा कि लोगों के हित में क्या कदम उठाए जा सकते हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: न्यायाधीश ने रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े धनशोधन मामले की सुनवाई से खुद को किया अलग 

जयपुर की निजी यात्रा पर आए राबर्ट वाड्रा ने जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा- अर्चना की। वाड्रा ने अपने खिलाफ लगे विभिन्न आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि वह हर जांच में एजेंसियों को सारे दस्तावेज उपलब्ध करवा चुके हैं। वाड्रा ने कहा कि जितने भी आरोप लगाए हैं, सब बेबुनियाद हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़