केंद्र सरकार ने नागालैंड में दूसरा मेडिकल कॉलेज बनाने की दी मंजूरी: एस पी फोम

S Pangnyu Phom

मंत्री एस पी फोम ने कहा कि जिला अस्पताल मोन का उन्नयन कर नए सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का धन्यवाद।

कोहिमा। केंद्र सरकार ने नागालैंड में दूसरा मेडिकल कॉलेज बनाने की मंजूरी दे दी है। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोन के जिला अस्पताल का उन्नयन कर नया सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। फोम ने नगालैंड में नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को धन्यवाद दिया। 

इसे भी पढ़ें: AIIMS में दो हफ्तों तक नहीं होगी ओपीडी में मरीजों की नियमित भर्ती, जानिए इसके पीछे का कारण 

उन्होंने ट्वीट किया कि जिला अस्पताल मोन का उन्नयन कर नए सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के गतिशील और दूरदर्शी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का धन्यवाद। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से नगालैंड सरकार के राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाने के प्रयास को बढ़ावा मिलेगा। नए मेडिकल कॉलेज को मंजूरी मिलने के साथ ही नागालैंड के लोगों विशेषकर पूर्वी नगाओं का बहुप्रतीक्षित सपना पूरा हो गया है।” नागालैंड का पहला मेडिकल कॉलेज कोहिमा में निर्माणाधीन है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़