तमिलनाडु में सूखे की स्थिति के आकलन के लिए पहुंचा केंद्रीय दल

[email protected] । Jan 21 2017 2:10PM

केंद्र सरकार के अधिकारियों का एक दल सूखे की स्थिति के आकलन के लिए आज तमिलनाडु पहुंच गया। राज्य सरकार ने केंद्र से इस बाबत अनुरोध किया था।

चेन्नई। केंद्र सरकार के अधिकारियों का एक दल सूखे की स्थिति के आकलन के लिए आज तमिलनाडु पहुंच गया। राज्य सरकार ने केंद्र से इस बाबत अनुरोध किया था। अधिकारियों ने बताया कि दल सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा करेगा और राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सूखे के हालात पर चर्चा करेगा। मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय दल भेजने का अनुरोध किया था जो तमिलनाडु में फसलों को बड़े पैमाने पर पहुंची क्षति और पेयजल की कमी का आलकन कर सके।

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से राहत उपायों के लिए 39,565 करोड़ रूपये जारी करने का अनुरोध किया है। इसके अलावा पनीरसेल्वम ने ‘‘सूखे की स्थिति से निपटने और तत्काल राहत तथा पुनर्वास उपायों के लिए’’ एनडीआरएफ से राज्य को 1,000 करोड़ रूपये देने की भी मांग की। तमिलनाडु में उत्तर पूर्वी मानसून के दौरान महज 168.3 मिलीमीटर बारिश ही हुई है जो सामान्य बरसात 440.4 मिलीमीटर के मुकाबले 62 फीसदी कम है। इससे पहले, दक्षिण पश्चिमी मानसून में 20 फीसदी की कमी दर्ज की गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़