जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर के लिए वार्ताकार नियुक्त करने का स्वागत किया

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 24, 2017 5:25PM
जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर मुद्दे के हल के उद्देश्य से सभी हितधारकों के साथ एक सतत वार्ता करने के लिए केंद्र के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व आईबी प्रमुख दिनेश्वर शर्मा की नियुक्ति का स्वागत किया।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर सरकार ने कश्मीर मुद्दे के हल के उद्देश्य से सभी हितधारकों के साथ एक सतत वार्ता करने के लिए केंद्र के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व आईबी प्रमुख दिनेश्वर शर्मा की नियुक्ति का स्वागत किया। एक प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की एक बैठक में केंद्र के फैसले का स्वागत किया गया।
मंत्रिमंडल ने कहा कि राज्य में शांति एवं स्थिरता की बहाली के व्यापक हित में मुद्दे पर ध्यान देने के लिए वार्ता एकमात्र रास्ता है। बैठक में इस बात का संज्ञान लिया गया कि यह पहल स्वतंत्रता दिवस पर दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के अनुरूप है जिसमें जम्मू-कश्मीर के लोगों को गले लगाने पर जोर दिया गया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़