महबूबा मुफ्ती की केंद्र से अपील, रमजान से अमरनाथ यात्रा तक हो सीजफायर

Centre should consider ceasefire in J&K from Ramzan, says Mehbooba Mufti
[email protected] । May 10 2018 8:55AM

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र को मध्य मई में रमजान शुरू होने से लेकर अगस्त में अमरनाथ यात्रा संपन्न होने तक एकतरफा संघर्षविराम बनाए रखने पर विचार करना चाहिए।

श्रीनगर। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र को मध्य मई में रमजान शुरू होने से लेकर अगस्त में अमरनाथ यात्रा संपन्न होने तक एकतरफा संघर्षविराम बनाए रखने पर विचार करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक चार घंटे तक चली। कश्मीर घाटी में खासकर सात मई को पत्थरबाजी के कारण चेन्नई के एक पर्यटक की मौत के बाद मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गयी थी।

बैठक के बाद संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘हर कोई (सभी दल) सहमत हैं कि हमें (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी) वाजपेयी के समय में एकतरफा संघर्षविराम बनाए रखने की तरह केंद्र से संघर्षविराम पर विचार करने की अपील करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि संघर्षविराम से लोगों को राहत और राज्य में बेहतर माहौल बनाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने सभी पक्षों से हिंसा और खून-खराबे के चक्रव्यूह से राज्य को निजात दिलाने के मिशन से जुड़ने की अपील की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़