राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान, जम्मू-कश्मीर से खत्म होगा आतंकवाद

Centre wants terrorism to end in Kashmir, says Rajnath Singh
[email protected] । Jun 20 2018 4:53PM

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केन्द्र सरकार चाहती है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद समाप्त हो और शांति व्यवस्था कायम हो। राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह यहां पहुंचे।

लखनऊ। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि केन्द्र सरकार चाहती है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद समाप्त हो और शांति व्यवस्था कायम हो। राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर आज सुबह यहां पहुंचे। उन्होंने एक निजी अस्पताल के कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से अलग से कहा, 'लक्ष्य केवल एक ही है कि आतंकवाद समाप्त होना चाहिए और कश्मीर में शांति व्यवस्था कायम होनी चाहिए।'

उन्होंने कहा कि इसी लक्ष्य को सामने रखकर हमारी सरकार काम करेगी। राजनाथ सिंह से संवाददाताओं ने सवाल किया था कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ नाता तोड़ लिया है, अब आगे क्या लक्ष्य है। गृहमंत्री का यह बयान इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि कल ही भाजपा ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी से गठबंधन तोड़ा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इस्तीफा देना पड़ा और प्रदेश में आज से राज्यपाल शासन लागू हो गया।

निजी अस्पताल के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे। राजनाथ सिंह कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शिरकत करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़