वैक्सीन लेने के बाद तीसरी लहर की संभावना कम, आती भी है तो स्थिति साधारण होगी: हेमा मालिनी

Hema Malini
अंकित सिंह । Jun 28 2021 3:29PM

भाजपा सांसद हेमामालिनी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार हर संभव उपाय कर रही हैं, लेकिन इसके बचने के लिए लोगों को भी कोविड नियमों का पालन करने की जरूरत है।

कोरोना संक्रमण में कमी के बाद मथुरा के सांसद हेमा मालिनी आज अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचीं। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को यही कहना चाहती हूं कि सबको कोरोना वैक्सीन लगवाना चाहिए। अगर सभी लगवा लेंगे तो तीसरी लहर आने की संभावना नहीं होगी। लेकिन अगर तीसरी लहर आती भी है तो हमें इतना प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए आप वैक्सीन जरूर लगवाएं।

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार हर संभव उपाय कर रही हैं, लेकिन इसके बचने के लिए लोगों को भी कोविड नियमों का पालन करने की जरूरत है। सांसद ने कहा,‘‘ संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है, लेकिन हम सभी को भी पूरी तरह सावधान रहना होगा। इसके लिये टीकाकरण सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। लोग बिना किसी भ्रम के टीका लगवाएं।’’ 

इसे भी पढ़ें: कोरोना की तीसरी लहर का महाराष्ट्र में दिखेगा सबसे ज्यादा असर, केंद्र ने बताया कैसे

प्रदेश सरकार की पहल पर गठित कोविड निगरानी समितियों को किट वितरित करने के दौरान सांसद ने कहा,‘‘ संक्रमण की पहली लहर के बाद हम लापरवाह हो गए थे, जिसके परिणामस्वरूप दूसरी लहर से हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ा, इसीलिए हमें दूसरी लहर से सबक लेते हुए और सतर्क रहना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़