चंडीगढ़: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने पीजीआईएमईआर का दौरा किया

Chandigarh Union Health Minister Mandaviya visits PGIMER

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को यहां स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) का दौरा किया। इस दौरान मांडविया को इस प्रमुख संस्थान के इतिहास, परंपराओं और शैक्षणिक प्रगति के बारे में जानकारी दी गई।

चंडीगढ़। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को यहां स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) का दौरा किया। इस दौरान मांडविया को इस प्रमुख संस्थान के इतिहास, परंपराओं और शैक्षणिक प्रगति के बारे में जानकारी दी गई। पीजीआईएमईआर द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस मौके पर मांडविया के साथ रहे। मंत्रियों ने अस्पताल में आधुनिक रोगी देखभाल और प्रशिक्षण व अनुसंधान केंद्रों का निरीक्षण किया।

बयान के अनुसार साथ ही निर्माणाधीन सुविधाओं के बारे में भी दोनों को जानकारी दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पंजाब के संगरूर और फिरोजपुर के अलावा हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में तीन पीजीआई सैटेलाइट सेंटर की प्रगति से भी अवगत कराया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़