2019 चुनाव की तैयारी में जुटे चंद्रबाबू नायडू, ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे लोगों से संपर्क

chandrababu-naidu-engaged-in-preparing-for-the-2019-elections
[email protected] । Aug 5 2018 4:49PM

नायडू ने कहा है, ‘‘अगले पांच महीनों में प्रधान सचिवों से लेकर हर व्यक्ति लोगों के द्वार पर हाजिर होंगे। मैं भी लोगों के बीच हफ्ते में तीन दिन बिताऊंगा।’’

नयी दिल्ली। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 2019 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव से अपनी सरकार की विकास गतिविधियों पर लोगों की राय जानने और उनकी शिकायतों का निवारण करने के लिए ‘ग्राम दर्शिनी’ कार्यक्रम के तहत गांवों में लोगों से मिल रहे हैं। वह पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे हैं और चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं। 

सत्तारुढ़ तेदेपा के एक नेता ने कहा, ‘‘ग्राम दर्शिनी कार्यक्रम के तहत नायडू आंध्रप्रदेश में किये गये विकास एवं कल्याण कार्यों को प्रमुखता से लोगों के सामने रखने के लिए 2019 के चुनाव से पहले राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 75 जनसभाएं करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के अगले नौ महीने में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों से संवाद करने की भी संभावना है।

नायडू ने कहा है, ‘‘अगले पांच महीनों में प्रधान सचिवों से लेकर हर व्यक्ति लोगों के द्वार पर हाजिर होंगे। मैं भी लोगों के बीच हफ्ते में तीन दिन बिताऊंगा।’’ मुख्यमंत्री ने ‘धर्म पोरातम सभा’ भी शुरु की है। तेदेपा नेता ने कहा, ‘‘धरम पोरातम का लक्ष्य भाजपा की विश्वासघात और साजिश की राजनीति को बेनकाब करना है। उसने आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया और अन्य वादे भी पूरे नहीं किये। ये बैठकें राज्य के सभी 13 जिलों में महीने में एक बार आयोजित की जाएंगी।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़