नोएडा के आठ एसीपी के कार्यक्षेत्र में बदलाव, पुलिस आयुक्त कार्यालय से जारी की गई सूची

Up police
ANI Image

आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी (आईपीएस) शैव्या गोयल को एसीपी (तृतीय), नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि एसीपी एवं पीपीएस अधिकारी पवन कुमार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में ‘स्टॉफ ऑफिसर’ नियुक्त किया गया है।

उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को आठ अपर सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस आयुक्त के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में बुधवार शाम को पुलिस आयुक्त कार्यालय से सूची जारी की गई है।

उन्होंने बताया कि आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी (आईपीएस) शैव्या गोयल को एसीपी (तृतीय), नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि एसीपी एवं पीपीएस अधिकारी पवन कुमार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में ‘स्टॉफ ऑफिसर’ नियुक्त किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि दीक्षा सिंह को एसीपी, प्रथम मध्य नोएडा तथा प्रवीण कुमार सिंह को एसीपी, चतुर्थ, ग्रेटर नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने बताया कि हेमंत उपाध्याय को एसीपी (द्वितीय) मध्य नोएडा,रमेश चंद पांडेय को एसीपी पुलिस लाइन, सौम्या सिंह को एसीपी महिला सुरक्षा तथा सौरभ श्रीवास्तव को एसीपी साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़