मेट्रो रेल परियोजना के एमओयू में बदलाव होः जयललिता

[email protected] । Jul 23 2016 5:41PM

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए सहमति ज्ञापन पत्र के प्रावधानों में कुछ बदलाव किए जाएं।

चेन्नई। मुख्यमंत्री जयललिता ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए तमिलनाडु सरकार, केंद्र सरकार और चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड के बीच 14,600 करोड़ रुपये की परियोजना संबंधी सहमति ज्ञापन पत्र (एमओयू) के प्रावधानों में कुछ बदलाव किए जाएं। उन्होंने कहा, ''वर्ष 2011 में तब की द्रमुक सरकार, केंद्र सरकार और चेन्नई मेट्रो रेल के बीच हस्ताक्षर किए गए एमओयू के कुछ प्रावधान राज्य के कल्याण के विरूद्ध हैं।’’

यहां चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के वाशरमेनपेट से तिरुवोट्टियुर के विस्तार का शिलान्यास करते हुए जयललिता ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है कि राज्य के कल्याण के लिए इन प्रावधानों में उचित बदलाव किए जाएं। उन्होंने कहा कि पिछले महीने प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में उन्होंने इस मसले पर उनसे विस्तार में बात-चीत की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़