उत्तराखंड सरकार का U-टर्न, कोर्ट के आदेश के बाद चार धाम यात्रा अगले आदेश तक स्थगित

Char Dham Yatra
अंकित सिंह । Jun 29 2021 12:04PM

सरकार की ओर से चार धाम यात्रा को हरी झंडी दी गई थी। सरकार ने सोमवार को यात्रा के लिए कोविड गाइडलाइंस भी जारी कर दी थी। गाइडलाइंस के मुताबिक पहले चरण की यात्रा 1 जुलाई से शुरू होना थी जबकि दूसरे चरण की यात्रा 11 जुलाई से शुरू होती। चार धाम यात्रा के लिए कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव होनी अनिवार्य थी।

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर हर रोज नए-नए फैसले सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा पर बड़ा यू-टर्न लिया है। दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि सरकार ने ऐसा उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश को मानते हुए किया है।

इससे पहले सरकार की ओर से चार धाम यात्रा को हरी झंडी दी गई थी। सरकार ने सोमवार को यात्रा के लिए कोविड गाइडलाइंस भी जारी कर दी थी। गाइडलाइंस के मुताबिक पहले चरण की यात्रा 1 जुलाई से शुरू होना थी जबकि दूसरे चरण की यात्रा 11 जुलाई से शुरू होती। चार धाम यात्रा के लिए कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव होनी अनिवार्य थी।

इसे भी पढ़ें: BJP विधायक पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद अब पत्नी ने बंद कराया केस

सोमवार को ही उत्तराखंड हाईकोर्ट में चार धाम यात्रा के मामले में सुनवाई की थी। सरकार ने सीमित लोगों के साथ चार धाम यात्रा शुरू करने की बात कही थी। लेकिन कोर्ट ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है। इस मामले में 7 जुलाई को फिर से सुनवाई होगी। कोर्ट ने चार धाम यात्रा पर रोक लगाते हुए कहा कि मंदिरों की लाइव स्ट्रीमिंग होनी चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़