चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए CM, हरीश रावत ने ट्वीट कर दी जानकारी

Charanjit Singh Channi
अभिनय आकाश । Sep 19 2021 5:44PM

चरणजीत सिंह चन्नी भारत के पंजाब राज्य की चमकौर साहिब सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। दलित समुदाय से आते हैं। उनके नाम पर मुहर लगाई गई है।

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। दिल्ली आलाकमान की तरफ से चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर मुहर लगाई गई है। चरणजीत सिंह चन्नी भारत के पंजाब राज्य की चमकौर साहिब सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। दलित समुदाय से आते हैं। इससे पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम की चर्चा चल रही थी। लेकिन लगातार सीएम के नाम का ऐलान टलता जा रहा था और आखिरकार चन्नी के नाम पर कांग्रेस अलाकमान की सहमति बनी। 

इसे भी पढ़ें: राज्यपाल से शाम 6:30 बजे मिलेंगे हरीश रावत और सुखजिंदर सिंह रंधावा, नवजोत सिंह सिद्धू मैरियट होटल पहुंचे

 बता दें कि विधायक दल का नेता चुने गए चरणजीत सिंह चन्नी अनुसुचित समाज से आते हैं। सभी पार्टियों की तरफ से पंजाब में दलित डिप्टी सीएम का दांव खेलने की कोशिश की जा रही थी और इसके काट के लिए कांग्रेस ने ये चाल चली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़