टेरर फंडिंग केस में 5 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, यासीन मलिक की हिरासत अवधि बढ़ी

chargesheet-filed-against-5-people-in-terror-funding-case-yasin-malik-custody-extended
अभिनय आकाश । Oct 4 2019 4:44PM

अलगाववादी यासीन मलिक को आज 2017 के आतंकी फंडिंग मामले में दिल्ली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में पेश किया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने अलगाववादी यासीन मलिक की न्यायिक हिरासत को 23 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है।

अलगाववादियों पर शिकंजा कसने की प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के खिलाफ आज अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया। जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के यासीन मलिक सहित अलगाववादियों आसिया अंद्राबी, शब्बीर शाह, मसरत आलम भट्ट के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों (रोकथाम) के तहत जांच एजेंसी द्वारा आरोप पत्र दायर किया गया है।

वहीं आज अलगाववादी यासीन मलिक को आज 2017 के आतंकी फंडिंग मामले में दिल्ली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में पेश किया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने अलगाववादी यासीन मलिक की न्यायिक हिरासत को 23 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। इन अलगाववादी नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने 2010 और 2016 में कथित तौर पर आतंकवादी गतिविधियों और पथराव कराने के लिए पाकिस्तान से धन (फंड) लिया था। मीरवाइज उमर फारूक और सैयद अली शाह गिलानी के नेतृत्व वाले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के दो धड़ों से जुड़े कई अलगाववादियों को आतंकी फंडिंग के आरोप में एनआईए ने 2017 में गिरफ्तार किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़