पूर्व सैन्य अधिकारी की पत्नि को दिया तोहफा देने का लालच, 20 लाख की ठगी के आरोप में मामला दर्ज

Cheated 20 lakh rupees by luring a woman to give a birthday present

एक महिला को जन्मदिन का तोहफा देने का लालच देकर 20 लाख रुपये ठगे गए।सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर-28 में रहने वाली वृद्ध महिला मधु स्वरूप ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने ऑनलाइन उनसे दोस्ती की।

नोएडा। नोएडा के सेक्टर-28 में रहने वाले एक सैन्य अधिकारी की वृद्ध पत्नी से एक विदेशी ने 20 लाख रुपये ठग लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी ने महिला को जन्मदिन का तोहफा देने के बहाने कोई पार्सल भेजा तथा सीमा शुल्क के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठग लिए। सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर-28 में रहने वाली वृद्ध महिला मधु स्वरूप ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने ऑनलाइन उनसे दोस्ती की। उसने उनके जन्मदिन पर विदेश से कीमती उपहार भेजने के लिए उनके घर का पता लिया।

इसे भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर महिला से किया बलात्कार, नोएडा में एक शख्स पर रेप का मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि कुछ दिन बाद ठग ने महिला से संपर्क किया तथा उन्हें कीमती तोहफा भेजने की सूचना दी। चौहान ने बताया कि इसके कुछ दिन बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला को फोन किया तथा अपने आप को सीमा शुल्क अधिकारी बताकर पार्सल के एवज में सीमा शुल्क जमा कराने को कहा। उन्होंने बताया कि साइबर ठगों ने महिला को अपने जाल में फंसा कर सीमा शुल्क के नाम पर करीब 20 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, फेस-3 पुलिस ने मेट्रो रेल की सवारियों की जेब से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और पैसे चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें: कान में Earphone लगाकर रेलवे ट्रैक पर खेल रहे थे पबजी गेम, मौके पर हुई मौत

उसके पास से पुलिस ने चोरी किए हुए एटीएम कार्ड, डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड और नकदी बरामद की है। इस बीच, हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक व्यक्ति को भी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे प्रदीप ठाकुर नामक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी अदालत द्वारा जारी वारंट के आधार पर हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़