चेन्नई : संदिग्ध दूषित जल पीने से दो लोगों की मौत, 19 अस्पताल में भर्ती
पीने का पानी सीवेज के पानी में मिल जाने के कारण दूषित हो गया। सुब्रमण्यन ने बताया कि कुल 34 व्यक्तियों को भर्ती कराया गया जिनमें से 14 को छुट्टी दे दी गई तथा 19 का वर्तमान में उपचार किया जा रहा है।
चेन्नई शहर में कथित तौर पर दूषित पेयजल के कारण बृहस्पतिवार को दो व्यक्तियों की मौत हो गई तथा 19 अन्य का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने अस्पताल का दौरा किया और मरीजों हालचाल पूछा।
उन्होंने बताया कि पानी के नमूनों को विस्तृत विश्लेषण के लिए गिण्डी स्थित किंग इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च भेजा गया है। मंत्री सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा।
मृतकों की पहचान 56 वर्षीय तिरुवेथी और 42 वर्षीय मोहनरांगम के रूप में हुई है। अस्पताल के अनुसार मोहनरंगम को मृत अवस्था में लाया गया था। पल्लावरम के निवासियों ने दावा किया कि शहर में हाल ही में हुई बारिश के दौरान उनके क्षेत्र में पीने का पानी सीवेज के पानी में मिल जाने के कारण दूषित हो गया। सुब्रमण्यन ने बताया कि कुल 34 व्यक्तियों को भर्ती कराया गया जिनमें से 14 को छुट्टी दे दी गई तथा 19 का वर्तमान में उपचार किया जा रहा है।
अन्य न्यूज़