Chhattisgarh: झरने में डूबने से उपमुख्यमंत्री के भांजे की मौत

drowning
ANI

तुषार के दोस्तों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह गोताखोरों ने पानी में एक चट्टान के नीचे फंसे तुषार के शव को बरामद कर लिया।

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के 20 वर्षीय भांजे की कबीरधाम जिले में एक झरने में डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कबीरधाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र में रविवार शाम झरने में डूबने से तुषार साहू की मौत हो गई।

कुमार के अनुसार, तुषार रविवार को बेमेतरा जिले से अपने दोस्तों के साथ बोड़ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानी दहरा झरने के पास सैर के लिए गया था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सैर के बाद तुषार झरने में उतरा और गहरे पानी में गिर गया।

कुमार के अनुसार, तुषार के दोस्तों ने घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह गोताखोरों ने पानी में एक चट्टान के नीचे फंसे तुषार के शव को बरामद कर लिया।

कुमार के मुताबिक, अभी तक की जांच से जानकारी मिली है कि तुषार की मौत पानी में डूबने से हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुमार ने कहा कि पड़ोसी बेमेतरा जिले के बेमेतरा कस्बे का निवासी तुषार उपमुख्यमंत्री की बहन का बेटा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़