बदले की भावना से काम कर रही है छत्तीसगढ सरकार: भाजपा

chhattisgarh-government-is-working-with-sentiment-of-change-bjp
[email protected] । Feb 7 2019 8:40AM

कौशिक ने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार राज्य में आई है भय का वातावरण बना है। कुछ ऐसे ही हालात भूपेश बघेल की सरकार में भी 40 दिनों के भीतर देखने को मिल रहा है। बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कौशिक के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राज्य सरकार के खिलाफ धरना दिया।

धरने में शामिल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार पर अंतागढ़ उपचुनाव मामला समेत कई मामलों में बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी हर परिस्थिति का जमकर मुकाबला करेगी।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार पर मंडरा रहा संकट, कांग्रेस के चार बागी विधायक गायब

कौशिक ने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार राज्य में आई है भय का वातावरण बना है। कुछ ऐसे ही हालात भूपेश बघेल की सरकार में भी 40 दिनों के भीतर देखने को मिल रहा है। बाद में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कौशिक के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़