अपराधियों का अभ्यारण्य बन रहा है छत्तीसगढ़ :कौशिक

 Kaushik
दिनेश शुक्ल । Oct 14 2020 9:08PM

उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर के हृदय स्थल, जय स्तम्भ चौक पर एक युवक की सरेआम हत्या कर दी जाती है। इस घटना के बाद राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में इस तरह की घटना से भय का वातावरण बना हुआ है। यह चिंता जनक है

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने राज्य में बढ़ रही अपराध की घटनाओं पर कहा कि प्रदेश की सरकार छत्तीसगढ़ में हर दिन हो रहे घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी नाकाम है। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ अब अपराधियों का अभ्यारण्य बनता जा रहा है। प्रदेश का कोई भी जिला अपराध मुक्त नही है। अब आये दिन हत्या, लूटपाट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं और प्रदेश सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकाम है।

 

इसे भी पढ़ें: बीजेपी के वीडियो रथ हुए रवाना, नहीं नज़र आए ज्योतिरादित्य सिंधिया

उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर के हृदय स्थल, जय स्तम्भ चौक पर एक युवक की सरेआम हत्या कर दी जाती है। इस घटना के बाद राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में इस तरह की घटना से भय का वातावरण बना हुआ है। यह चिंता जनक है, नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था के लिये जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही की मांग की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़