Chhattisgarh: नक्सली हमले के संदिग्ध की पुलिस हिरासत में मौत, जांच के आदेश

Naxalite attack
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि पोडिया माडवी (40) को पिछले साल 26 अप्रैल को अरनपुर में हुए आईईडी (संवर्धित विस्फोटक उपकरण) धमाके और पुलिस वाहन के चपेट में आने से 10 पुलिसकर्मियों एवं एक नागरिक की मौत मामले में पूछताछ के लिए शनिवार शाम करीब पांच बजे हिरासत में लिया गया था।

 छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बड़े नक्सली हमले के संदिग्ध की पुलिस हिरासत में लिये जाने के कुछ घंटे बाद मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी नेरविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पोडिया माडवी (40) को पिछले साल 26 अप्रैल को अरनपुर में हुए आईईडी (संवर्धित विस्फोटक उपकरण) धमाके और पुलिस वाहन के चपेट में आने से 10 पुलिसकर्मियों एवं एक नागरिक की मौत मामले में पूछताछ के लिए शनिवार शाम करीब पांच बजे हिरासत में लिया गया था।

उन्होंने बताया, ‘‘अचानक माडवी को दौरा पड़ा। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब साढ़े बारह बजे उसकी मौत हो गई।’’

अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि उसकी मौत दौरा पड़ने से हुई है, लेकिन मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़