चिदंबरम को तिहाड़ में जेल नंबर सात में रखा जा सकता है

chidambaram-can-be-kept-in-jail-number-seven-in-tihar
[email protected] । Sep 5 2019 6:47PM

अदालत ने चिदंबरम को उनकी दवाइयां जेल में ले जाने की मंजूरी दी और उन्हें तिहाड़ जेल में अलग कोठरी में रखने का निर्देश दिया है क्योंकि उन्हें जेड़-सुरक्षा मिली हुई थी।

नयी दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में बृहस्पतिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को तिहाड़ में जेल नंबर सात में रखा जा सकता है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जेल नंबर सात में आम तौर पर प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े मामले के आरोपियों को रखा जाता है। 

इसे भी पढ़ें: चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज, भेजे गए तिहाड़ जेल

गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को तिहाड़ भेजने के आदेश दिए हैं, और वह 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। अदालत ने चिदंबरम को उनकी दवाइयां जेल में ले जाने की मंजूरी दी और उन्हें तिहाड़ जेल में अलग कोठरी में रखने का निर्देश दिया है क्योंकि उन्हें जेड़-सुरक्षा मिली हुई थी। एक अधिकारी ने कहा,‘‘उन्हें जेल नंबर सात में रखा जाएगा । हमें अभी अदालत का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश के अनुरूप पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़