चिदंबरम को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है: शरद पवार

Chidambaram is being mis-invested: Sharad Pawar
[email protected] । Jun 6 2018 8:03PM

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार पी. चिदंबरम और ममता बनर्जी जैसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने के लिए सत्ता का ‘‘दुरूपयोग’’ कर रही है।

वाशी (महाराष्ट्र)। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार पी. चिदंबरम और ममता बनर्जी जैसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बनाने के लिए सत्ता का ‘‘दुरूपयोग’’ कर रही है। उन्होंने 2019 के आम चुनावों में विपक्षी दलों को एकजुट करने की भूमिका निभाने की भी पेशकश की। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम से एयरसेल-मैक्सिस और आईएनएक्स मीडिया सौदा मामलों में क्रमश: प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई पूछताछ कर रही है। 

पवार ने वाशी में कहा, ‘‘भाजपा सरकार प्रयास कर रही है कि सत्ता का दुरुपयोग कर पी . चिदंबरम को गलत तरीके से फंसाया जाए। इसी तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़े लोगों पर छापेमारी की जा रही है।’’ उन्होंने आरोप लगाए कि कर्नाटक चुनावों के दौरान कांग्रेस के 40 विधायकों पर भी छापेमारी की गई। उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल, कर्नाटक के लोगों ने उन्हें (भाजपा) सबक सीखा दिया। केंद्र सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और समय आ गया है कि इस सरकार को हटाया जाए।’’

वह विपक्षी दलों के नेताओं को संबोधित कर रहे थे जिसमें कांग्रेस और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के नेता शामिल थे। ये नेता महाराष्ट्र विधान परिषद् के कोंकण स्नातक क्षेत्र से राकांपा उम्मीदवार नजीब मुल्ला का समर्थन कर रहे हैं जिसके लिए द्विवार्षिक चुनाव 25 जून को होने वाले हैं। सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने में भूमिका निभाने की पेशकश करते हुए पवार ने कहा कि अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों को एक साथ आना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़