राफेल जैसे मुद्दों के जवाब में विरोध के स्वर को दबा रही है सरकार: चिदंबरम

chidambaram-is-suppressing-the-voice-of-opposition-in-response-to-issues-like-rafael
[email protected] । Oct 12 2018 2:21PM

उन्होंने कहा, ‘‘ईडी ने ग्रीनपीस के खाते बंद कर दिए। राघव बहल (मीडिया व्यवसायी) के दफ्तरों पर आयकर की छापेमारी की गई, भाजपा प्राकलन समिति की रिपोर्ट रोक देती है। और बहुत सारी चीजें हो रही हैं।’’

 नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुकवार को दावा किया कि राफेल विमान सौदे में लगे आरापों और रुपये की कीमत में गिरावट जैसे मुद्दों के जवाब में सरकार विरोध के स्वरों को दबा रही है।

पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राफेल सौदे का सच सामने आने, बाजार गिरने, डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट आने और ब्याज दर में बढोतरी के जवाब में सरकार विरोध के स्वर को दबा रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ईडी ने ग्रीनपीस के खाते बंद कर दिए। राघव बहल (मीडिया व्यवसायी) के दफ्तरों पर आयकर की छापेमारी की गई, भाजपा प्राकलन समिति की रिपोर्ट रोक देती है। और बहुत सारी चीजें हो रही हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़