महबूबा मुफ्ती से चिदंबरम का सवाल, दिखावटी गठबंधन सरकार में क्यों बनी हुई हैं

Chidambaram target on Mehbooba Mufti
[email protected] । May 12 2018 8:27AM

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आज जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर तंज कसते हुए उनसे पूछा कि आखिर वह इस दिखावटी गठबंधन सरकार में क्यों बनी हुई हैं क्योंकि ‘‘ वह जो भी प्रस्ताव देती हैं उसे उनके उप मुख्यमंत्री पलट देते हैं।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आज जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर तंज कसते हुए उनसे पूछा कि आखिर वह इस दिखावटी गठबंधन सरकार में क्यों बनी हुई हैं क्योंकि ‘‘ वह जो भी प्रस्ताव देती हैं उसे उनके उप मुख्यमंत्री पलट देते हैं।’’ पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पीडीपी या अन्य पार्टियां जो कुछ भी कहती हैं, भाजपा कभी भी उन्हें उन तरीकों को अपनाने की इजाजत नहीं देगी जिससे कि उत्तरी राज्य में शांति लायी जा सके। 

रमजान और अमरनाथ यात्रा को देखते हुए मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के ‘‘एकतरफा संघर्षविराम’’ के आह्वान का राज्य के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता कवीन्द्र गुप्ता ने विरोध किया। मीडिया रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया कि ‘‘ संघर्षविराम कभी एकतरफा नहीं होता’’  उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव दिया , उपमुख्यमंत्री ने खारिज किया। महबूबा जी आखिर आप इस दिखावटी गठबंधन सरकार में क्यों बनी हुई हैं?’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़